रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार शाम जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य के गांव बण्डिया खुदागंज पहुंचे। उन्होंने मौर्य की पत्नी रंजना मौर्य के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में पूरे प्रदेश की संवेदनाएं मौर्य परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने रंजना मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि परिवार के किसी सदस्य का खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है, लेकिन उनकी स्मृतियां और संस्कार सदैव परिवार के मार्गदर्शन का आधार बने रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली में उपचार के दौरान रंजना मौर्य का निधन हो गया था। वहीं मुख्यमंत्री का मौर्य परिवार से वर्षों पुराना संबंध है। जब सीएम उनके घ...