रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के चारुबेटा की पूर्व बीडीसी सदस्य 36 वर्षीय रंजना मौर्य का आकस्मिक निधन हो गया। वह वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की पत्नी थीं। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। रंजना मौर्य के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग अजय मौर्य के आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। रंजना मौर्य ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया था। लोगों ने उनके सरल, मिलनसार और कर्मठ स्वभाव को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। देर शाम नौसर परवीन नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सांत्वना देने वालों में ...