देहरादून, अगस्त 2 -- जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए शुक्रवार शाम जारी आरक्षण को लेकर अभी तक एक भी आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। शनिवार को आपत्ति दाखिल करने का पहला दिन था। आज रविवार को अवकाश होने की वजह से आपत्तियां दाखिल नहीं हो पाएंगी। ऐसे में अब सिर्फ सोमवार का दिन आपत्ति दाखिल करने के लिए बचा है। पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद शासन ने 12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जारी किया था। आरक्षण पर आपत्ति दाखिल करने के लिए सिर्फ दो दिन शनिवार और सोमवार का वक्त दिया गया। छह अगस्त को अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद कभी भी जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है। आपत्ति दाखिल करने के पहले दिन शनिवार को देहरादून स्थित सचिवालय में पंचायती राज विभाग को किसी भी जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण को लेकर कोई आपत्ति नहीं मिली। पं...