रुद्रप्रयाग, सितम्बर 5 -- जनपद में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, उपाध्यक्ष रितु नेगी सहित 16 जिला पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। अध्यक्ष पूनम कठैत को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शपथ दिलाई जबकि इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने 15 सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी ने नव निर्वाचित बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई दी। शुक्रवार को गुलाबराय स्थित रुद्राक्ष वेडिंग हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भंडारी की मौजूदगी में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत को शपथ...