बागेश्वर, सितम्बर 1 -- जिले के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 12 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली, जबकि सात सदस्य कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी को शपथ दिलाई। विकास भवन सभागार में सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने शपथ ली। इसके बाद उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल ने ली। सदस्यों में बसंती देव, नीमा गड़िया, कुंदन राम, जर्नादन लोहुमी, नवीन परिहार, भाष्कर बोरा, दीपक खुल्बे, हेमलता, ज्योति राठौर व शारदा देवी ने शपथ ली। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि सभी को साथ लेकर जिले का विकास किया जाएगा। इस मौके पर बागेश्वर की विधायक पार्वती दास, कपकोट के सुरेश गड़िया, दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर...