प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। एक जून से 30 जून तक जोनल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायालय प्रयागराज में आयोजित जाएगा। इसमें 12 जिलों के विधि छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रयागराज के समस्त विधि कॉलेज के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से अपील की गई है कि वह विधि के छात्र-छात्राओं को समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रार्थना पत्र 25 मई 2025 के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...