हापुड़, मई 25 -- प्रयागराज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति और जनपद के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला शनिवार को जिला न्यायालय पहुंचे। न्यायिक अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की गई। इस दौरान कचहरी और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। शनिवार को न्यायमूर्ति और और जनपद के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी में पहुंचे। जहां जनपद न्यायाधीश डा.अजय कुमार द्वितीय, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने उनका स्वागत किया। पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई । न्यायमूर्ति ने जिला जज के सभा कक्ष में सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार कंसल, सचिव वीरेंद्र...