रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- रुद्रपुर। आगामी 10 मई को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके दृष्टिगत वादकारियों को बेहतर सुविधाएं व आवश्यक जानकारी के लिए सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के शुरू होने से वादकारियों को कानूनी जानकारियां और न्यायिक प्रक्रियाओं से संबंधित आवश्यक सहायता सरलता से प्राप्त होगी। हेल्प डेस्क पर न्यायिक अधिकारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) मौजूद रहेंगे, जो वादकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में यह राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रुद्रपुर सहित काशीपुर, ...