देहरादून, अक्टूबर 2 -- पौड़ी। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी धर्म सिंह की अगुवाई में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में विशेष विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ प्रभाग एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, नशे की लत के दुष्प्रभाव तथा नालसा योजना 2015 की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में एंटी ड्रग वीडियो, "तुम गिरना मत" वीडियो तथा नशा जागरुकता और स्वास्थ्य नेविगेशन, नशामुक्त भारत लघु चलचित्र प्रदर्शित कर नशा उन्मूलन को लेकर जागरुक किया गया। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती प...