रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर। जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 117 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान 27 लोगों में उच्च रक्तचाप और 23 मरीजों में मधुमेह की पुष्टि हुई। इन मरीजों को मौके पर ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया और आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर की सफलता पर जिला न्यायालय के अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...