रामपुर, अगस्त 20 -- रामपुर, संवाददाता। जिला न्यायालय के बाहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक नाबालिग की धुनाई कर दी। नाबालिग अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने को पहुंचा था। सूचना पर आए प्रेमिका के परिजनों ने उसकी धुनाई कर दी। बाद में परिजन प्रेमिका को लेकर घर चले गए। भोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक अपनी प्रेमिका के साथ मंगलवार को जिला न्यायालय जा रहा था। वह वहां प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करता। लेकिन,किसी तरह इसकी जानकारी पहले से ही प्रेमिका के परिजनों को मिल गई थी। परिजन दोनों के पहुंचने से पहले ही रामपुर पहुंच गए और कलक्ट्रेट के बाहर इंतजार करने लगे। जैसे ही परिजनों ने दोनों को आते देखा तो नाबालिग को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। कलक्ट्रेट के बाहर खड़ी पुलिस ने किसी तरह युवक को बचाया। जिसके बाद प्रेमिका के परिजन उसको लेक...