संभल, फरवरी 11 -- शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने और बेहतर इंतजाम का अभाव परेशानी का कारण बन रहा है। हर रोज लोग घंटों जाम की समस्या झेल रहे हैं। पार्किंग नहीं होने से मुंसिफ रोड पर हजारों लोग जाम में फंसने को विवश हैं। मुंसिफ रोड कई बार बाइकें चोरी हो चुकी हैं। शहर के जिला न्यायालय के बाहर पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने से वाहन स्वामी आवास विकास में घरों के सामने वाहन खड़े कर चले जाते हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। न्यायालय के मुख्य गेट व पीछे वाले गेट के बाहर लोग अपनी बाइकें इधर-उधर खड़ी करके न्यायालय में काम के लिए चले जाते हैं। इससे न्यायालय के बाहर रास्ता संकरा होने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। मुंसिफ रोड पर यातायात का काफी दबाब बना रहता है। इसीलिए रुक-रुक कर जाम लगता रहता है। कई बार बाइक...