रांची, जुलाई 26 -- रांची। विशेष संवाददाता कांके के कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर पांच हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने हर्जाना लगाया और कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनवाई में देरी करने के लिए इस तरह का आवेदन दे रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से एक हस्तक्षेप याचिका दायर कर अदालत से उन्हें इस मामले से अलग करने का आग्रह किया था। सुरेश बैठा के निर्वाचन को भाजपा उम्मीदवार जीतू चरण राम ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुरेश बैठा ने भाजपा के जीतू चरण राम को 968 मतों से पराजित किया था। जीतू चरण राम ने अपनी याचिका में कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बूथ संख्या-71, 137, 140, 1...