बगहा, अगस्त 18 -- बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अंतर्गत सभी नौ विधान सभा क्षेत्रो के लिए कुल 11 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन जिले में स्थित प्रत्येक मतदान भवन, निर्वाचक साक्षरता क्लब आदि में भ्रमण कर मतदाताओ को ईवीएम के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए जागरुक करेंगे। इसका परिचालन जिले के सभी नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1631 मतदान भवनों में किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 11 एमडीवी चलाये जाने की योजना है। वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2-2 एवं शेष विधान सभा क्षेत्रो के लिए 1-1 एमडीवी का परिचालन किया जायेगा। रोस्टर अनुसार अगले 27 दिनों के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मोबाइल डेमोंस...