काशीपुर, जून 17 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की आम सभा मंगलवार को बीआरसी में हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन के लिए ब्लॉक से 31 डेलीगेटस सर्वसम्मति से चुने गए। बैठक में पर्यवेक्षक अभिषेक चौहान की उपस्थिति में जिला निर्वाचन 2025 (उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिला ऊधम सिंह नगर) के लिए डेलीगेट्स के निर्वाचन का प्रस्ताव ब्लॉक मंत्री नागेश चौहान ने रखा। बैठक में सर्वसम्मति से स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ऊधम सिंह के निर्वाचन के लिये डेलीगेट्स का निर्वाचन किया गया। जिसमें ब्लॉक काशीपुर से 31 डेलीगेट्स का निर्वाचन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने की। यहां राजीव शर्मा, वेदपाल सिंह, मो० आरिफ सिद्दीकी, दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, अश्विनी शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, रामकरण, सतीश चन्द्र, सतीश गौतम, मो. नसीम...