शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक शाहजहांपुर संवाददाता निर्वाचन अधिकारी डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मतदेय स्थलों के संभाजन के प्रस्ताव के संबंध मे जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्तावों के संबंध में राजनैतिक दल अपने सुझाव, आपत्ति परिवर्तन संबंधी दिनांक 19 नवंबर 2025 की शाम तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक वोट वाले बूथों के सम्भाजन के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षा है कि बहुमंजिली भवनों, ग्रुप...