बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- जिला नियोजनालय छात्रों को देगा टूल्स व स्टडी किट जिला नियोजनालय कार्यालय में जमा करें फॉर्म आईटीआई व इंटर पास 40 साल तक युवा कर सकते हैं आवेदन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला नियोजनालय स्वरोजगार के लिए आईटीआई पास छात्रों को टूल किट तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले इंटर पास छात्रों को स्टडी किट देगा। इसके लिए छात्र जिला नियोजनालय कार्यालय में जाकर अपना फॉर्म जमा करें। आईटीआई व इंटर पास 18 से 40 साल तक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ वैसे युवा ले सकते हैं, जिनके परिवार की सलाना आय तीन लाख रुपए से कम हो। जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 से 40 साल तक के आईटीआई पास या ब्युटीशियन, प्लंबर, सिलाई मशीन ऑपरेटर युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वही...