खगडि़या, जुलाई 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिला नियोजनालय, खगड़िया के परिसर में आगामी 16 जुलाई को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जा रहा है। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा दी गई है। इस जॉब कैंप में कंपनी भाग ले रही है, जो देश के कई औद्योगिक क्षेत्रों में नियुक्तियां कर रही है। चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, हैदराबाद और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। बताया कि मशीन ऑपरेटर, सीनियर एसोसिएट, असेंबली ऑपरेटर के पद पर चयन किया जाएगा। इस पद के लिए 50 रिक्ति लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...