मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय, मुंगेर के प्रांगण में आगामी 4 दिसंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, इच्छुक अभ्यर्थी पूर्वाह्न 11 बजे से शिविर में उपस्थित होकर नियोजक संस्था से उपलब्ध रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अपना आवेदन-पत्र बायोडाटा के साथ जमा कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि, शिविर में भाग लेने के पूर्व इसमें शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। रोजगार देने वाली संस्था सब्रोस लिमिटेड द्वारा डिप्लोमा प्रशिक्षु के कुल 100 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवश्यक शैक्षणिक यो...