दरभंगा, नवम्बर 8 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दरभंगा ऑडिटोरियम में बनाये गए जिला नियंत्रण कक्ष से अधिकारी व कर्मी मतदान प्रक्रिया की अलसुबह तक निगरानी करते रहे। पदाधिकारी और कर्मी लगातार फोन कॉल्स पर तत्परता से जवाब देते और सूचनाएं लेते दिखे। केंद्र का माहौल चहल-पहलभरा रहा। चुनावी गतिविधियों की निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने भी नियंत्रण केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से बूथ स्तर तक सीधी निगरानी रखी जा रही थी। केंद्र में तैनात अधिकारी हर आने व...