हाजीपुर, नवम्बर 7 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिला नियंत्रण कक्ष के जरिए जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जाएगी। चुनाव की सभी प्रक्रियाओं पर डिजिटल सिस्टम से जानकारी ली जा रही थी। विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों की पल-पल की खबर जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंच रही थी। मतदान केंद्रों पर लगाए गए वेबकास्टिंग सिस्टम के जरिए मतदान की प्रक्रिया की अपडेट जानकारी ली जा रही थी। जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभाकक्ष में चुनाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जिला नियंत्रण कक्ष में बैठकर पूरी चुनावी प्रक्रिया की मॉनटिंग कर रहे थे। जिला नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए एलडी स्क्रीन और लैपटॉप के साथ पदाधिकारियों को कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। जिला निय...