कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला निबंधन पदाधिकारी विकास कुमार पर डीसी ऋतुराज का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है। डीसी की ओर से पहली बार मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर उनको दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर इस बार नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो विभागीय कार्रवाई करते हुए पपत्र क गठित किया जाएगा। आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल की जमीन का निबंधन किए जान से जुड़ा है। जिला निबंधन कार्यालय की ओर से स्कूल की जमीन को किसी व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कर दी गई। मामले की शिकायत मिलने पर मरकच्चो के प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह ने इसकी शिकायत डीसी से करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। शिकायत के बाद डीसी ऋतुराज ने मामले की जांच की जिम्मे...