गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह। जिला निबंधन कार्यालय में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान हंगामा हो गया। अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक अपने-अपने टेबल कुर्सी को छोड़कर इधर उधर भागने लगे। लगभग 10-15 मिनट तक जिला निबंधन कार्यालय रणभूमि बना रहा। हालांकि बाद में दोनों पक्ष के लोग भाग निकले। दरअसल जिला निबंधन कार्यालय में दो पक्ष के लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने आये हुए थे। इसी दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच तय सौदा के अनुरूप रुपये देने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...