सुपौल, मई 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता जिला निबंधन कार्यालय परिसर स्थित जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया उसके बाद जीविका दीदी की रसोई का जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलन किया। जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला में संचालित सभी 5 जीविका दीदी की रसोई संचालन बेहतर तरीके से कर रही है। इसी के कारण जिला निबंधन कार्यालय में भी इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके खुलने से यहां आने वाले लोगों को कम कीमत पर शुद्ध एवं पौष्टिक खाना मिल सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई खुलने से दीदियों की आमदनी भी बढ़ेगी साथ ह...