मुरादाबाद, जनवरी 14 -- जिला पंचायत की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में जिला निधि से 19 परियोजाएं पूरी की गईं है। इस कार्य के लिए 12,882652 रुपये खर्च किए गए है। विकास खंड क्षेत्र बिलारी क्षेत्र के पांच और कुंदरकी के चार प्रोजेक्ट का चयन किया गया था। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भगतपुर टांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निवाड़खास के मुख्य मार्ग निर्माण, छजलैट के गांव खूटखेड़ा में सेनानी अमर सिंह द्वार और कुंदरकी क्षेत्र के नूरपुर बस्तौर जाने वाले रास्ते पर स्वागत द्वार के निर्माण पर सदस्यों ने सराहना की। पाकबड़ा के कैलसा गांव के मार्ग के लेपन, बागड़पुर की सड़क छजलैट के मतजबपुर फाटक के लेपन कार्य की चर्चा की गई। सोनकपुर, काजीपुरा, सिसौना, जलालपुर आदि गावों की सड़क मरम्मत और अन्य कार्य पर करीब 59 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। लाकड़ी फाजलपुर की गोशाला के...