कानपुर, नवम्बर 4 -- माती कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में भाजपा के दो गुट फिर से भिड़ गये। समिति के अध्यक्ष सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारिसी के बीच गर्मागर्मी हुई। इस पर सदन में हंगामा हो गया। दोनो गुटों के बीच हाथापाई की नौबत देख खुद एसपी व एएसपी को बचाव के लिये आगे आना पड़ा। माती कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जिला निगरानी एंव समन्वय समिति की बैठक सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता में शुरु हुई। यहां राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारिसी भी पहुंचे थे। बैठक में वारिसी ने पहले भारत सरकार व राज्य सरकार के साथ ही दिशा अध्यक्ष की ओर से नामित सदस्यों की सूची मांगी। इस पर कहासुनी हुई। कई बार नोकझोक हो...