गढ़वा, जनवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला दस्तावेज नवीस संघ के द्विवार्षिक चुनावी प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को मतदान कराया गया। चुनाव पदाधिकारियों ने सुबह 11 बजे से संध्या तीन बजे तक मतदान संपन्न कराया। उस दौरान कुल 173 में से 172 संघ के सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना शनिवार सुबह 11 बजे से संपन्न करायी जायेगी। जिन पदों के लिये मतदान कराया गया, उनमें अध्यक्ष पद के लिये गजेंद्र देव पाल व शंभूनाथ दूबे, उपाध्यक्ष पद के लिये किताबुद्दीन अंसारी व नागेंद्र पांडेय, सचिव पद के लिये विजय चौधरी व संजय कुमार पाठक और उपसचिव पद के लिये रामप्रवेश राम व शंभूनाथ ठाकुर के बीच मुकाबला है। वहीं पूर्व में कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार कुशवाहा और अंकेक्षक पद पर रामनरेश प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों ...