किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ का रजिस्टर्ड संस्था किशनगंज केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एशोसिएशन का आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम रविवार को किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में संपन्न हुआ। संगठन के सभी पद पर एक -एक प्रत्याशी का नामांकन होने के वह से सभी पद के लिए निर्विरोध चुना गया। उक्त जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन ने दी। मौके पर सहायक चुनाव पदाधिकारी ताहिर हुसैन एवं रतन सरकार उपस्थित थे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन द्वारा निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी का घोषणा किया गया। उन्होंने बताया कि जिला दवा विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर मो. खुर्शीद अनवर, सचिव जंगी प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, सहसचिव तारिक इक़बाल,संगठन सचिव प्रदीप पोद्दार निर्विरोध चु...