किशनगंज, जून 4 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के सत्र 2025-2028 के लिए चुनाव 29 जून को होगा। इसी दिन आम सभा भी होगी। स्थान की जानकारी चुनाव से पहले दी जाएगी। संगठन का चुनाव बिहार केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के नियमावली के अनुसार एवं बीसीडीए के प्रतिनिधि की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उक्त बातें जिला दवा विक्रेता संघ मुख्य चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन ने मंगलवार की पत्रकार वार्ता में कहीं। मौके पर सहायक चुनाव पदाधिकारी ताहिर हुसैन एवं रतन सरकार उपस्थित थे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन ने कहा कि इस चुनाव में 491 मतदाता अपने मत का प्रयोग से संगठन पदाधिकारी को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि संघ के चुनाव में सिर्फ वही सदस्य मतदान और नामांकन कर सकेंगे जिनका सदस्यता शुल्क 31 मार्च 2025 तक जमा है। मतदान के ...