मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में बने जिला दवा भंडार केंद्र में जगह की कमी की वजह से दवा भंडारण में काफी परेशानी हो रही है। जिले के सभी पीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल की भी दवाएं इंडेंट होने के बाद जिला दवा भंडार केंद्र में पहुंचता है। मगर यहां पर जगह की कमी की वजह से इन दवाओं को कई जगहों पर रखने की विभाग की मजबूरी बन गई है। स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल 250 तरह की दवाएं मिल रही है, इसके अलावे 100 तरह की सर्जिकल सामग्री भी मिल रही है। ऐसे में सदर अस्पताल सहित पूरे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की दवाएं एक साथ पहुंचने की वजह से यहां दवा भंडारण में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विभागीय दिशा निर्देश के मुताबिक जिला दवा भंडार के लिए करीब 8000 स्क्वायर फीट जगह चाहिए, मगर फिलहाल जिला दवा भंडार केंद्र के पास मात्र 200...