नोएडा, मई 24 -- नोएडा। जिला तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी थेटिस एकेडमी के तैराकों का दबदबा रहा। दूसरे स्थान पर ज्ञानश्री के तैराक रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में खेली जा रही है। रविवार को आखिरी दिन के मुकाबले होंगे। थेटिस एकेडमी के तैराक 197 अंक बटोरकर पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर रही ज्ञानश्री एकेडमी के तैराकों ने 126 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर जय स्पोर्ट्स एकेडमी के तैराक हैं। एकेडमी को 108 अंक मिले हैं। ओपन ग्रुप में ज्ञानश्री के अनहदवीर सिंह कठुरिया पहले स्थान पर रहे। ग्रुप वन में जय स्पोर्ट्स एकेडमी के शौर्य बलूनी अव्वल रहे। ग्रुप टू में पहला स्थान बालभारती स्कूल के देव भारद्वाज ने प्राप्त किया। लड़कियों के ओपन वर्ग में ज्ञानश्री की इशिता सिंह अव्वल रही। ग्रुप वन में डीप...