लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज युवा मोर्चा, लोहरदगा का सम्मेलन जिला अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान दीपक साहु ने कहा कि जिला तेली छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। युवा समिति इसके लिए संकल्पित है। समाज के युवाओं को रोजगार के लिए आर्थिक व्यवस्था की जाएगी। दुःख-तकलीफ़ में युवा आगे बढ़कर सहयोग करेगा। होटल नावेल्टी में आयोजित युवा तेली सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहु ने कहा कि तेली समाज हर जिला में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। समाज पूर्ण रूप से अपने राजनीतिक हक को लेने के लिए लालायित है। राज्य के तमाम राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि इस समाज को राजनीति में अवसर दें। अन्यथा दलों को नुकसान हो सकता है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपु सूदन साहु ने...