देहरादून, अप्रैल 14 -- देहरादून। देहरादून की जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आगामी 19 और 20 अप्रैल को होगी। इसके लिए जिले की टीम का चयन आगामी 17 अप्रैल को होगा। जिला ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के उप सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि चयन 17 अप्रैल को शाम चार से सात बजे के बीच सहस्रधारा रोड स्थित टचवुड स्कूल में होंगे। प्रतियोगिता सभी ग्रुप और भार वर्गों में होगी। ट्रायल में शामिल होने के लिए आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...