कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बर्नवाल ने बताया कि अक्षत मेमोरियल 9वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में सुनिश्चित किया गया है। जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 400 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बच्चों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में केके. सिंह (प्राचार्य, डीएवी स्कूल), प्रकाश गुप्ता (सीईओ, ग्रिजली विद्यालय), प्रवीण कुमार (निदेशक), रश्मि बर्नवाल (प्राचार्या, द रामेश्वर वैली स्कूल), सत्यजीत हिमालयन तथ...