देवघर, फरवरी 10 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित निजी होटल के सभागार में देवघर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन कि जरनल असेंबली मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में ऑब्जर्वर के रूप में झारखंड ताइक्वांडो संघ के वरीय उपाध्यक्ष आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय व धनबाद ताइक्वांडो संघ के सदस्य अनुज कुमार सिन्हा उपस्थित थे। बैठक में देवघर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के नई कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संजय कुमार शर्मा को चैयरमेन चुना गया है। गिरधारी यादव को संघ का अध्यक्ष, दीपक कुमार मिश्रा व सोऊंगाता कर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीपक मैसी को महासचिव सहित रितेश रॉय व सुस्मिता चक्रवर्ती को संयुक्त सचिव चुना गया है। जबकि पूजा गर्ग की अनुपस्थिति में संजय दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राज मंडल,पियूष दुबे व अजय सोरेन को एक्सकुटिव म...