देवघर, मई 28 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में श्रीलीलानंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला टॉप 10 की सूची में चार छात्रों ने स्थान बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष कुल 64 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था और विशेष गर्व की बात यह है कि सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। परीक्षा परिणाम के अनुसार तीन छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 13 विद्यार्थ...