चतरा, जून 15 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में यूएमएस सोकी के बच्चों को सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम मयूरहंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी के हाथों किया गया। परीक्षा में शिवानी कुमारी 476 अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान, रितेश कुमार राणा 472 अंक लाकर सप्तम स्थान लाया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा विद्यालय की चार छात्राएं जिले में टॉप टेन में स्थान प्राप्त की। जिसमें माया कुमारी ने 441 अंक लाकर तृतीय स्थान, पूजा कुमारी 436 अंक लाकर पांचवे स्थान, प्रीति कुमारी 434 अंक लाकर छठे स्थान एवम सीमा कुमारी ने 433 अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त की। कार्यक्रम में मयूरहंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने भी इन...