गुमला, जून 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। संत अन्ना 2 स्कूल में शनिवार को कक्षा 11वीं में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय परिवार ने नए सत्र के विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को तिलक लगाकर और प्रेरणादायी वक्तव्यों के साथ की गई। शिक्षकों और विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के महत्व, अध्ययन की रूपरेखा, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। सिस्टर ललित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है,जिसे ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ अपनाने से सफलता निश्चित है। कार्यक्रम में पिछले सत्र में उत्कृष...