बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- जिला टॉपर को साइकिल देकर बीईओ ने किया सम्मानित फोटो चेवाड़ा03 - चेवाड़ा में सफल छात्र को पुरस्कार देते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार । चेबाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के लुटौत गांव में महावीर ट्रस्ट एजुकेशन द्वारा संचालित मोर्डन महावीर पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान जिलास्तर पर आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने बाले होनहार छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रामानुज टैलेंट सर्च एग्जाम 2025-26 में स्कूल के वर्ग आठ की छात्रा अंजली कुमारी के जिला टॉपर बनने पर साइकिल और मेडल देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सम्मानित किया। इसी तरह, सोहदी स्कूल की सोनम कुमारी को टॉप टेन में जगह बनाने पर टेबलेट दिया गया...