रामगढ़, जून 5 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी श्रमिक इंटर महाविद्यालय के सचिव छोटेलाल साहू ने बुधवार को इंटर के विज्ञान संकाय में रामगढ़ जिला टॉपर निखिल कुमार के घर जाकर बधाई दिया। निखिल ने 12वीं की परीक्षा में 460 अंक लाकर जिला टॉप किया है। सचिव ने जिला टॉपर को मिठाई खिलाकर मंगल भविष्य का आशीर्वाद दिया। छोटेलाल साहू ने कहा कि बच्चों की सफलता से माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा होता है। सच्ची लगन और एकाग्रता से कोई भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थी का जीवन एकाग्र मन और शांत चित्त होना चाहिए। इस अवसर कॉलेज प्राचार्या मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह, गोपाल साव सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...