शामली, अक्टूबर 13 -- जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पारिवारिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में बच्चों और दंपतियों के लिए गेम्स व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। संरक्षक अनिल मित्तल ने उपस्थित अधिवक्ताओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। अध्यक्ष विकास शर्मा एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से समाज के वंचित वर्ग की सहायता करने का आह्वान किया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। महासचिव अनुज कुमार, उपाध्यक्ष देशपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा ने विजेताओं का उपहार भेट किए। कार्यक्रम का संयोजन मोहित गुप्ता एडवोकेट ने किया, जबकि संचालन शेखर कुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर...