सहारनपुर, अगस्त 25 -- टेबल टेनिस संघ द्वारा जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। संघ के सचिव अलंकार किशोर ने जिले के सभी स्कूलों, सहारनपुर क्लब, भारतीय चिकित्सा संघ और खेल प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान देने वाले पुष्पेंद्र सैनी, तेजस्वी चौहान, डॉ. नरेंद्र खन्ना, डॉ. संजीव अग्रवाल, विनीत चौधरी, मनन अरोड़ा, ईशान छाबड़ा, हर्षिता टक्कर और कनव पंवार का विशेष आभार प्रकट किया। क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा एवं सचिव अलंकार किशोर ने बताया कि शीघ्र ही स्टेडियम में टे...