गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिला टेनिस एसोसिएशन की गुरुवार को एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में एक बैठक हुई। इसमें घोषणा की गई कि 28 सितंबर से गोल्फ लिंक में जिला टेनिस चैंपियनशिप खेली जाएगी। जिला टेनिस एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिला टेनिस एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 28 सितंबर से गोल्फ लिंक स्थित सिटी क्लब सिंथेटिक ग्राउंड पर जिला स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जो कई दिन तक चलेगा। इसमें पुरुष एवं महिला दोनों हिस्सा ले सकेंगे। इसमें अंडर-12,14,16,18 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा वेटरेनस खिलाड़ियों का भी मैच होगा। उन्होंने बताया कि जल्द इसमें भाग लेने के लिए फॉर्म जिले के सभी स्कूल, कॉलेज में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अव...