गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। जिला टेनिस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित जनपद स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में अर्णव अग्रवाल, प्रियांश त्यागी एवं जानह्वी त्यागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। तीनों ही विद्यार्थी डीपीएसजी मेरठ रोड के हैं। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के युवा टेनिस खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल और प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं, डीपीएसजी के तीनों विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 के अर्णव अग्रवाल ने अंडर-16 ब्वॉयज डबल और अंडर-18 मिक्स्ड डबल्स दोनों में स्वर्ण पदक जीता। कक्षा छह की प्रियांश त्यागी ने अंडर-12 ब्वॉयज सिंगल्स, अंडर-12 मिक्स्ड डबल्स, अंडर-14 ब्वॉयज डबल्स और अंडर-16 ब्वॉयज डबल्स चार कैटेगरी में ...