मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। सीता सरण इंटर कालेज खतौली में गुरुवार को तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं हुई। इसमें अंडर 14 और अंदर19 प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. कुंवर सिंह और बाबू सिंह सहित स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य परशुराम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वालों में अंडर 14 में चयनित खिलाड़ी अमन, शिवांश, प्रणव ,आदित्य, कृष्णा,दीक्षांत, फरहान, सौरभ ,संजीव, उज्जवल ,अमन शामिल रहे। अंडर19 में चयनित खिलाड़ी प्रीत सिंह, अखिल ,नमन ,मोहम्मद शमी, सोनू ,जैद ,मयंक ,मनीष ,तरुण, अनिकेत, प्रिंस ,हर्ष शामिल रहे। चयनित खिलाड़ी जिला स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे...