बदायूं, अगस्त 18 -- जिला अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र को पुलिस ने महज पांच घंटे में ही सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। फरारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस बीच का हिरासत से हत्यारोपी के भागने के मामले में एसएसपी ने इस्लामनगर थाने के इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, आरोपी की निगरानी में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल कुशहर को निलंबित किया। हेडकांस्टेबल व सिपाही के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र ने इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहसनपुर गांव में रहने वाले दरोगा मनवीर सिंह की मां ज्ञानदेवी उर्फ रातरानी की 11-12 अगस्त की रात लूट के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात के पांच दिन बाद अलीपुर के जंगल में 15 अगस्त क...