बागपत, सितम्बर 25 -- बागपत की जिला जेल में बंदी मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत को तवज्जों दे रहे हैं। नवरात्र पर जेल की बैरकों में सुबह-शाम आरती हो रही है। देवी मां के जयकारें गूंज रहे है। इतना ही नहीं कई मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्र के व्रत रखे हुए हैं। जेल प्रशासन भी व्रत रखने वाले बंदियों की सेवाभाव में लगा है। बागपत की जिला जेल अब्दुलपुर गांव जंगल में बनी हुई है। वर्तमान में जेल में 750 से अधिक बंदी हैं। गत 22 सितंबर को नवरात्र शुरू होते ही बागपत जेल में भक्ति के साथ भाईचारे और सौहार्द की बयार भी बह रही है। जेल में नवरात्र व्रत रखने वाले बंदियों का मुस्लिम बंदी सहयोग कर रहे हैं। कुछ मुस्लिम बंदी भी नवरात्र व्रत रख रहे हैं। जेल प्रशासन भी बंदियों के पूजा-पाठ के साथ फलहार आदि का ध्यान रख रहा है। जेल अधिकारियों बताया कि जब भी कोई त्योहार आता...