वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने मंगलवार को जिला जेल में बंद चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंजर कॉलेज के शिक्षक दिनेश यादव और परिचारक दिगेश यादव से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विगत 9 सितंबर को स्कूल टूर के दौरान शैक्षणिक भ्रमण में जा रही छात्राओं की बस में छात्र अनुराग सैनी ने जबरदस्ती बैठने के लिए विवाद किया था। जिसके बाद अनुराग सैनी ने शिक्षक दिनेश यादव और परिचारक दिगेश पर मारपीट का आरोप है। छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक और परिचारक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। इससे शिक्षकों में रोष है और विद्यालय स्तर पर जांच समिति गठित की गई है। इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। बगैर जांच शिक्षक को संगीन धाराओं में जेल भेजना गलत और अन्यायपूर्ण है। मुलाकात के दौरान जिला प्...