ललितपुर, नवम्बर 6 -- बागपत स्थित एक स्कूल प्रबंधक को जिला कारागार से फोन करके रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। डीएम और एसपी ने विभागीय अफसरों के साथ जेल का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फिर जेल अफसरों व बंदियों से सवाल जवाब किए गए। बागपत जनपद के ढिकौली गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के आरोप में बागपत निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ ढाका को लगभग चार महीने पहले जिला कारागार ललितपुर भेजा गया था। बागपत के भडल निवासी एक पब्लिक स्कूल संचालक कृष्णपाल राणा ने दोघट थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार तारीख मंगलवार को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ज्ञानेंद्र ढाका बताते हुए उससे 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी और पैसा नहीं देने पर बेटे को जान ...