कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला जेल में सोमवार को एक बंदी की अचानक हालत खरबा हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बंदी को कातिलाना हमले के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिपरी क्षेत्र के औधन निवासी बीरे (40) पुत्र बुगुल को पुलिस ने कातिलाना हमले के आरोप में जेल भेजा था। जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया कि बीरे ने रविवार की रात अन्य बंदियों के साथ भोजन किया। इसके बाद वह लूडो खेल रहा था। बीरे को ओढ़ने व बिछाने के लिए तीन कंबल दिया गया था। रात भर वह आराम से सोया। सोमवार की सुबह उसने नींद से जगने के बाद पैट में गैस होने की समस्या बताई। उसे इलाज के लिए जेल अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद भी बीरे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो बंदी रक्षक ...